अब सत्ता में नहीं आएंगे तेजस्वी यादव : राजीव रंजन
Sharing Is Caring:

 बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने नीतीश के स्वास्थ्य पर हमला बोलते हुए कहा दिया कि उन्हें अपने डिप्टी सीएम का नाम याद नहीं रहता है। तेजस्वी के बयान के बाद जेडीयू की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है।

जेडीयू के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पढ़ना-लिखना इसलिए जरूरी है, क्योंकि आधा-अधूरा ज्ञान और अहंकार इनके हर शब्द में झलकता है। अब अंगूर खट्टे इसलिए हैं, क्योंकि नीतीश कुमार का संरक्षण इन्हें नहीं मिलने वाला है। ये दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे। सत्ता के दरवाजे बंद हो गए हैं। इसलिए रोजाना वह कुछ न कुछ कहकर अपनी भड़ास निकालते हैं।

वहीं, बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शर्म आती ही नहीं। उनके गृह जिले में घटित इस रूह कंपकंपाने वाले वीभत्स कांड और दरिंदगी से भी अगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह इंसान नहीं है।”

तेजस्वी के इस पोस्ट पर जेडीयू के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कहीं भी कोई घटना होती है तो राज्य की पुलिस उसे गंभीरता से लेती है। नीतीश कुमार खुद ऐसे मामलों की निगरानी करते हैं। लेकिन, तेजस्वी यादव के बयानों से नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर आंच नहीं आने वाली है। बिहार की जनता को नीतीश कुमार पर यकीन है। 2005 के बाद से लगातार बिहार की जनता ने यकीन को दोहराया है।

तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग आ रही प्रतिक्रियाओं पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जिस गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। महागठबंधन में आरजेडी कांग्रेस को आंखें दिखा रही है। मुझे लगता है इनकी वापसी नहीं होने वाली है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *