छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, सुरक्षाबलों ने 12 माओवादी मार गिराए
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पिडिया इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें 12 नक्सलियों को मार गिराया गया। साथ ही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवानों के भी घायल होने की खबर है।प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की।इस बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, ‘बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई…नक्सलियों के 12 शव मिले हैं। मैं अपने जवानों और वरिष्ठ अधिकारियों को बधाई देता हूं।’इस अभियान में सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा की DRG व कोबरा फोर्स की 210 बटालियन व STF के जवानों ने नक्सलियों से मोर्चा लिया। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व हथियार भी बरामद हुए हैं।इससे पहले मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण बस्तर के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा था, ‘इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और पुलिस बल अभी भी जंगल में है। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंजाम दिया। इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक कई बार नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ हुई।’नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी टीमअधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिडिया गांव के पास एक जंगल में उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। पुलिस के मुताबिक सुकमा एसपी किरण चव्हाण, बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव और दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय मुठभेड़ स्थल पर मौजूद जवानों से लगातार सम्पर्क में हैं।बता दें कि बीते महीने भी सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को लगातार दो बड़े झटके दिए थे। कांकेर में 29 नक्सलियों को ढेर करने के बाद उन्होंने नारायणपुर में 10 नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं इस साल के शुरुआती चार महीनों में सुरक्षाबलों के हाथों अबतक कुल 99 माओवादी मारे जा चुके हैं, जो कि साल 2022 और 2023 में मारे गए 22 और 30 माओवादियों की कुल संख्या से भी अधिक है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version