
दिल्ली से ट्रेन द्वारा श्रीनगर पहुंचने का सपना बुधवार को साकार हो गया। पहली बार सुरक्षा बलों को लेकर एक ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (यूएसबीआरएल) रेल संपर्क मार्ग से दिल्ली से श्रीनगर पहुंची। यह रेलगाड़ी विशेष रूप से सुरक्षा बलों के लिए चलाई गई थी।
लगभग 800 सैनिकों को श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। यह पहली बार था कि इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को लेकर कोई रेलगाड़ी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज और देश के पहले केबल ब्रिज को पार कर गई।
तीन जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा के लिए कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने सुरक्षा बलों के लिए यह विशेष ट्रेन संचालित की। ट्रेन बुधवार सुबह आठ बजे कटरा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए रवाना हुई। करीब दस बजे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलमार्ग आर्च ब्रिज से गुजरा।