नम आंखों से गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अर्पित की श्रद्धांजलि
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 27 पर्यटकों की मौत हो चुकी है। वहीं, 17 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। इस बीच सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। फिलहाल पहलगाम के जंगलों में आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है। गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं। वे लगातार सुरक्षा बलों को निर्देश दे रहे हैं।गृह मंत्री अमित शाह ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष पर हुए हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें रिश्तेदारों के बारे में बता रहे थे। इस दौरान एक महिला जोर-जोर से रो रही थी। उसका एक बच्चा भी था। इस दौरान गृह मंत्री शाह हाथ जोड़कर खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर उसे दुलारा। इस दौरान गृहमंत्री काफी भावुक हो गए। माहौल इतना गमगीन था कि गृह मंत्री अपने आंसू नहीं रोक सके।
आतंकवादियों के 3 स्केच जारी
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। आतंकवादी हमलों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमले के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम इस तरह के आतंकवाद की निंदा करते हैं।दूसरी ओर, एनआईए की टीम हमले की जांच कर रही है। इस बीच, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। दो हमलों के लिए स्थानीय आतंकवादियों को दोषी ठहराया जा रहा है। सेना ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर यह स्केच तैयार किया है। आतंकवादियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *