यूनिसेफ और सीएमएस रेडियो का साझा प्रयास  ‘सतरंगी धरा बचपन हरा भरा’
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 21 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्युनिटी रेडियो एवं यूनिसेफ लखनऊ के तत्वावधान में आज बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम ‘सतरंगी धरा, बचपन हरा भरा’ की भव्य लांचिंग सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के विशाल प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को साफ-सुथरी धरती व संतुलित पर्यावरण हेतु जागरूक करना एवं पर्यावरण संरक्षण में उनकी सहभागिता का बढ़ावा देना है। इस समारोह में यूनिसेफ के जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ, श्री नागेन्द्र सिंह, यूनिसेफ की  स्टेट कम्युनिकेशन कंसल्टेंट श्रीमती ऋचा श्रीवास्तव, सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त, सी.एम.एस. फिल्म एवं रेडियो डिवीजन के विभागाध्यक्ष श्री आर. के. सिंह, एक्टिविटी कोआर्डिनेटर डा. मंजू आनंद के साथ ही सी.एम.एस. कम्युनिटी रेडियो टीम के सदस्य समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर यूनिसेफ के जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ, श्री नागेन्द्र सिंह ने कार्बन फुटप्रिंट्स पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए बच्चों, शिक्षकों और कम्युनिटी सदस्यों के साथ इंटरएक्टिव सेशन किया और दर्शकों की जिज्ञासा का समाधान किया। श्री नागेन्द्र ने लाइव फोन इन कार्यक्रम में श्रोताओं से बातचीत कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर ग्रीन क्रुसेडर्स क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक और पानी एंथम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री रवींद्र त्रिपाठी एवं श्रीमती वनिता शर्मा द्वारा किया गया। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. रेडियो की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *