
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए 60 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक-एक करके सभी की समस्याएं सुनीं, उनसे कुशलक्षेम पूछा और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, सोमवार को सबसे अधिक शिकायतें प्रयागराज जिले से आईं, जिनमें भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई, बिजली कनेक्शन, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण, और चिकित्सा सहायता जैसे विविध विषय शामिल थे। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आए फरियादियों से सहानुभूतिपूर्वक संवाद किया और आश्वासन दिया कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही उनकी सरकार का सर्वोच्च ध्येय है।
फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और जनता की सेवा ही उनका संकल्प है। जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया और अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए समयबद्ध व प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। प्रयागराज से आए 8 फरियादियों के अलावा, देवरिया से 4, सहारनपुर और बस्ती-फतेहपुर से 3-3, तथा मुरादाबाद, पीलीभीत, अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और भदोही से 2-2 फरियादी अपनी शिकायतों के साथ मुख्यमंत्री से मिले।
बच्चों से संवाद और स्नेह
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का एक मानवीय पक्ष भी सामने आया, जब वह परिवार के साथ आए बच्चों से बातचीत करते दिखे। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा, उन्हें चॉकलेट दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया। यह दृश्य उपस्थित लोगों को भावुक कर गया और मुख्यमंत्री के संवेदनशील नेतृत्व की झलक भी दिखाई।
सोशल मीडिया पर अपडेट
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा –“जनता की सेवा, सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए डबल इंजन की सरकार पूर्णतः दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।”