
DDU University: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन को नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए), खड़कवासला, पुणे में आयोजित 148वें कोर्स के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
यह दीक्षांत समारोह 29 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे एनडीए परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें तीन वर्षों के कठोर सैन्य व शैक्षणिक प्रशिक्षण के उपरांत कैडेट्स को बैचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए.), बैचलर ऑफ साइंस (बी.एससी.), बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस) की उपाधियां जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही उन्हें बी.टेक कोर्स पूर्णता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रो. टंडन का इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि सम्पूर्ण पूर्वांचल एवं उत्तर प्रदेश के शैक्षणिक जगत के लिए गर्व का विषय है। उनके प्रेरणादायक भाषण से भावी सैन्य अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्राप्त होगी।
अभी हाल ही में कुलपति, प्रो. पूनम टंडन को, रक्षा मंत्रालय द्वारा “कर्नल कमांडेंट” की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। पूरे देश में 13 लोगों को यह सम्मान मिला जिसमें आप एक मात्र महिला कुलपति रहीं। पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलपति को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।