
सावन के आखिरी सोमवार को लेकर शुक्रवार से चार दिन के लिए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जीरो ट्रैफिक रहेगा। यानी कोई वाहन नहीं चलेगा। पुलिस ने रूट डायवर्जन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सावन माह के आखिरी सोमवार से पहले पीलीभीत, बरेली, बदायूं, संभल, रामपुर, मुरादाबाद समेत अन्य कई जिलों के कांवड़िये हर साल ब्रजघाट से गंगाजल भरते हैं। कांवड़ियों की भीड़ बढ़ जाती है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस बार पहले से ही कड़े इंतजाम किए हैं।
सीओ अरुण कुमार ने बताया कि हाईवे पर चौकसी बढ़ाई जा रही है। सभी मार्गों पर पुलिस तैनात है। जीरो ट्रैफिक के दौरान किसी भी वाहन को हाईवे पर नहीं आने दिया जाएगा। 25 अगस्त की शाम छह बजे से 28 अगस्त की सुबह दस बजे तक हाईवे पर जीरो ट्रैफिक रहेगा।
इस तरह डायवर्जन किया जाएगा रूट
-मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को पाकबड़ा, संभल, बबराला, नरोरा से बुलंदशहर होते हुए भेजा जाएगा।
-बरेली से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला से नरौरा होते हुए भेजा जाएगा।
-हापुड़ व मेरठ से गढ़ के बीच से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गढ़ चौपला से डायवर्ट कर बुलंदशहर, डिबाई ,नरोरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी से शाहबाद होते हुए रामपुर भेजा जाएगा।
-रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जिला रामपुर के शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
-चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले भारी-हल्के वाहनों को मंडी धनौरा थाना की बॉर्डर पुलिस चौकी रसूलपुर पर रोका जाएगा और वापस करते हुए बिजनौर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
-अमरोहा से दिल्ली जाने वाला यातायात अमरोहा-मंडी धनौरा रोड से फीना, चांदपुर, बैराज, हस्तिनापुर, मेरठ मोड़ टियाला होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
-हसनपुर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को संभल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई के बाद बुलंदशहर होते हुए आगे निकलेगा।
-संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा और कोई भी माल से लदा वाहन हसनपुर नहीं जाने दिया जाएगा।
-मेरठ से बरेली लखनऊ की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बिजनौर, धामपुर, कांठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली भेजा जाएगा।
-गजरौला से हसनपुर की ओर जाने वाले वाहन गजरौला चौपला से डायवर्ट कर हाइवे होते हुए अतरासी से हसनपुर निकाला जाएगा।