अफेयर के चलते लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए किया बेदखल
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। सिर्फ पार्टी से ही नहीं परिवार से भी बेदखल कर दिया है। लालू यादव ने ये फैसला तेजप्रताप यादव के बीते दिए रिलेशनशिप के ऐलान के बाद लिया है। तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव नाम की गर्लफ्रेंड के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी और कहा कि कई सालों से वो दोनों रिलेशनशिप में हैं। जिसके बाद उन्होंने बाद में सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। खैर, अब लालू यादव ने उनको पार्टी-परिवार से निकाल कर इस बात पर मुहर लगा दी है कि तेज प्रताप का अफेयर था। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेजप्रताप ‘अपने निजी जीवन का भला -बुरा खुद समझ सकते हैं।

लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर कहा, ”निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र (तेज प्रताप) की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”

उन्होंने कहा, ”अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।”

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version