
PMAY: सरकार का बड़ा कदम, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलेगा घर
PMAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कई बार कहा है कि देश को नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त करना उद्देश्य है। गृहमंत्री ने तो छत्तीसगढ़ में ऐलान किया था कि 2026 दुर्गा पूजा तक बस्तर और दंतेवाड़ा को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा बल लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशन चला रहे हैं। पिछले दिनों झारखंड और छत्तीसगढ़ में चलाए ऑपरेशन में कई नक्सली ढेर भी हुए हैं। सख्त कार्रवाई के साथ सरकार का जोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्यों पर भी है। साथ ही, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं।
PMAY In Naxal Area दंतेवाड़ा में 38 नक्सलियों को मिलेगा घर
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश हो रही है। इसके लिए उन्हें सरकारी सहायता भी दी जा रही है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आत्मसमर्पण करने वाले 38 नक्सलियों और नक्सल प्रभावित परिवारों को स्थायी मकान दिए जा रहे हैं। गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत झोड़ियाबाड़म में मकान निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, यह अभियान चलाया जा रहा है। नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए का सर्वेक्षण किया गया था। 38 परिवारों के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि 3-4 महीने में यहां कॉलोनी बन जाएगी।
समर्पण करने वाले नक्सलियों ने जताई खुशी
लाभार्थी परिवारों के बीच अपना मकान बनने की खुशी है। आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली छोटू मांडवी भी लाभार्थियों में से हैं। उन्होंने कहा कि मैं 2015 में नक्सली गतिविधियों में शामिल हुआ था। मैंने 2020 में आत्मसमर्पण किया था और अब सरकार आवास दे रही है। इसके लिए हम धन्यवाद करते हैं। सरकार की तरफ सभी को अच्छी सुविधा मिल रही है। हमको बिजली, पानी और सभी जरूरी चीजें मिल रही हैं। नक्सल प्रभावित परिवारों को भी इस योजवना के तहत मकान मिल रहा है।