दिल्ली में धूल भरी हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत, बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआई, कब तक राहत?
Sharing Is Caring:

राजधानी दिल्ली के दो इलाकों की हवा सोमवार को बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक से ऊपर दर्ज किया गया है। अगले दो दिनों के दौरान वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब रहने की संभावना है।

हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते पिछले दिनों से दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी रही है। लेकिन, धूल भरी हवाओं के चलते वायु मंडल में धूल कणों की मात्रा में इजाफा हुआ है।

धूल भरी हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
धूल भरी हवाओं का असर वायु गुणवत्ता पर देखने को मिल रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 224 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले रविवार को यह सूचकांक 175 के अंक पर रहा था। यानी चौबीस घंटे के अंदर सूचकांक में 49 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

इन इलाकों की हवा सबसे खराब
शादीपुर—344
आनंद विहार—306
बवाना—290
चांदनी चौक—298
नरेला—283

अगले दो दिन राहत नहीं
चिंता की बात यह है कि दिल्ली के दो इलाकों की हवा इससे भी एक श्रेणी ऊपर बेहद खराब स्तर पर रही। अगले दो दिनों के बीच भी धूल उड़ाने वाली हवा के चलने का अनुमान है। इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब रहने की आशंका है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *