
दूल्हा बने Khan Sir, चल रही रीसेप्शन की तैयारियां, जानें खान की कमाई कितनी
Khan Sir देश के सबसे चर्चित टीचर और सिलेबस से बाहर की मिसाल देने में माहिर खान सर है, खान सर उर्फ फैजल खान, एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बार वजह उनके पढ़ाने का स्टाइल नहीं बल्कि खुद खान सर है। खान सर कहते है “मुस्कराना तो हर लड़की की अदा है, जो उससे प्यार समझे सबसे बड़ा गधा है” और अब खान सर खुद उसी अदा में फस चुके हैं और अब उनकी शादी भी हो चुकी है।
बता दें पटना के मशहूर शिक्षक Khan Sir ने 7 मई को चुपचाप शादी कर ली है, और अब खुद एक वीडियो शेयर कर घोषणा भी कर दी। लेकिन, जैसे ही शादी की खबर बाहर आई, सोशल मीडिया में उनकी नेथवर्थ और फीस को लेकर चर्चा शुरू हो गई। तो आइए खोलते हैं खान सर की पर्सनल फाइल – जिसमें हैं करोड़ों की कमाई, कम फीस वाला बिजनेस मॉडल और एक देशव्यापी पहचान शामिल है…
Khan Sir Net Worth: पढ़ाई से पैसा, लेकिन भावना से सेवा
जहां बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों की फीस सुनकर छात्रों के घर EMI का मीटर घुमने लगता है, वहीं खान सर 150-200 रुपये में कोर्स बेचते हैं। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक खान सर की कुल संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपये है। उनकी मंथली इनकम 10 से 12 लाख रुपये बताई जाती है, जो यूट्यूब, ऐप, और कोर्सेज से आती है।
कमाई के क्या जरिए?
- YouTube चैनल (24.6 मिलियन सब्सक्राइबर): ₹10-12 लाख/महीना
- खान ग्लोबल स्टडीज: ऑफलाइन + ऑनलाइन कोचिंग
- मोबाइल ऐप: हिंदी व इंग्लिश दोनों मीडियम के लिए
- बुक्स, एंडोर्समेंट्स और लाइव लेक्चर्स
इतना कुछ होने के बावजूद, उनकी फीस आज भी बहुत कम है या यूं कहें तो गोलगप्पे खाने से थोड़ी महंगी है।
सस्ती कोचिंग, टॉप क्वालिटी: यही है खान सर बिजनस मॉडल
खान सर SSC, बैंकिंग, रेलवे, UPSC जैसी तमाम परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं। जिनका फीस स्ट्रक्चर देखे तो अन्य संस्थानों की तुलना मे बेहद कम हैं। वे सामान्य ज्ञान, गणित, करंट अफेयर्स कोर्स हेतु मात्र ₹150 – ₹200 चार्ज करते हैं। SSC, रेलवे, बैंकिंग हेतु ₹300 – ₹500। UPSC (Hindi Medium) हेतु ₹69,500 – ₹1,00,000 और UPSC (English Medium) हेतु ₹79,500 – ₹1,00,000 चार्ज करते हैं।
इनकी कोचिंग लोकल है, लेकिन पहुँच नेशनल – बिहार से लेकर देहरादून और दिल्ली तक हर जगह इनकी शिक्षा का लजवा कायम है।
जहां छात्रों की भीड़, वहां खान सर की गूंज
खान सर ने जब कोविड के दौरान कोचिंग बंद हुई तो यूट्यूब खोला और फिर जो क्लास लगी, वो देशभर में वायरल हो गई। अब स्थिति ये है कि कोई छात्र BPSC का फॉर्म भरे या UPSC का मेंस – बिना खान सर की क्लास देखे आगे नहीं बढ़ता। उनके पढ़ाने का तारीका बहुत ही अलग है। जमीनी सवाल से लेकर इंटरनेशनल रिलेशन तक हर टॉपिक पर पटना स्टाइल या यूं कहें कि बिहारी स्टाइल लोगों को खूब रास आता है।
कौन हैं खान सर की बीवी? जो बनी हैं चर्चा की वजह
खबरों के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच, 7 मई को शादी हुई है और दुल्हन का नाम है A.S. खान। वो भी बिहार की ही रहने वाली हैं। शादी बेहद निजी रखी गई। अब रिसेप्शन की तैयारी हो रही है।
- 2 जून 2025: परिवार और करीबी लोगों के लिए
- 6 जून 2025: छात्रों के लिए विशेष भोज
खान सर फैमिली बैकग्राउंड, खून में देशभक्ति
- पिता: भारतीय नौसेना में अधिकारी
- माता: गृहिणी
- भाई: भारतीय सेना में कार्यरत
खान सर की जड़ें उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से जुड़ी हैं, लेकिन आज पहचान पूरे देश में है। खासकर उन बच्चों में, जो छोटे शहरों से बड़े सपनों की उड़ान भरते हैं।
जहां देश में कोचिंग इंस्टीट्यूट लाखों की फीस वसूलकर विज्ञापन के जरिए अपनी पहचान बनाते हैं, वहीं खान सर ने ₹200 की फीस में लाखों छात्रों के करियर को उड़ान दी है।